When Abbas Ali Baig gets kissed by a girl in a match against Australia | वनइंडिया हिंदी

2020-02-22 1

When Abbas Ali Baig reached a half-century in the third Test match against Australia at the Brabourne Stadium in 1960, a pretty young girl ran all the way from the North Stand to greet the batsman. She kissed Baig on his cheek. “I was returning to the pavilion at tea when this girl jumped the fence and kissed me”, Said Former Indian cricketer Abbas Ali Baig.

क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई हैंडसम खिलाड़ी हुए हैं, जिनपर करोड़ों लड़कियां मरती थी. इस फेहरिस्त में भारत के कई ऐसे नाम हैं. जिनकी दीवानगी लड़कियों में खूब थी. उदाहरण के तौर पर अजय जडेजा, नवाब पटौदी, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और आज के समय में केएल राहुल भी है. लेकिन, भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा खिलाड़ी भी था, जिनपर लड़कियां जान छिड़कती थी. अपने दौर में वो इतने हैंडसम थे कि मैच के दौरान ही एक लड़की ने उस भारतीय खिलाड़ी को किस कर लिया था. आपको हैरानी होगी कि ये वो दौर 50 के दशक का था. जी हाँ, वो खिलाड़ी था अब्बास अली बेग. भारत के पूर्व क्रिकेटर अब्बास अली बेग को मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबॉन स्टेडियम में एक मैच के दौरान लड़की ने किस कर लिया था.

#AbbasAliBaig #TeamIndia #MSDhoni

Videos similaires